विश्व
शांति मानवता संघ के बैनर तले काशीपुर के ग्राम कुंडेश्वरी के किसान इण्टर
कॉलेज में गतरात्रि कवि ज्ञानी हिंदुस्तानी के संयोजन में एक शानदार कवि
सम्मेलन सम्पन्न हुआ। डॉ0 मनोज आर्य जी के शानदार संचालन में सभी आमन्त्रित
कवियों ने शानदार काव्यपाठ किया। कुंडेश्वरी के श्रोताओं ने बड़े प्रेम से
सुना।कार्यक्रम में आगरा, इलाहाबाद, अलीगढ़, सिकन्दराराऊ, रामपुर, महुआखेड़ा
आदि स्थानों से आये कवियों ने काव्यपाठ किया। इसमे मैंने भी अपना काव्यपाठ
किया। सफल आयोजन के लिए श्री प्रेम अरोरा, श्री देवेश अरोरा एवं आयोजक मंडल
के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई...💐
No comments:
Post a Comment